निशा यादव का हॉट फोटो शूट

निशा यादव भी पूनम पांडे और शर्लिन चोपड़ा की तरह हैं जो हॉट और सेक्सी फोटो के जरिये हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं।


हाल ही में निशा ने एक और हॉट फोटो शूट करवाया है जिसमें वे कामुक अंदाज में नजर आ रही हैं।


यह पहला अवसर नहीं है जब निशा ने इस तरह का फोटोशूट करवाया हो, इसके पहले भी वे कई बार हॉट फोटोसेशन कर सुर्खियां बटोर चुकी हैं।


निशा यादव कई क्षेत्रीय फिल्म कर चुकी हैं और अब उनकी निगाह बॉलीवुड पर है।


निशा अक्सर किसी भी मुद्दे का विरोध कम कपड़े पहन कर करती हैं।


मुंबई के नालों की सफाई को लेकर वे न्यूड होकर चर्चित हो चुकी हैं।


निशा कुछ टीवी शो भी कर चुकी हैं। ये रियलिटी शो यूटीवी बिंदास और महुआ जैसे चैनलों पर प्रसारित हो चुके हैं।


उन्होंने बॉलीवुड में कास्टिंग काउच को लेकर भी विरोध किया था, जिसके लिए उनकी प्रशंसा और आलोचना दोनों हुई थी।


निशा की जल्दी ही एक तमिल फिल्म रिलीज होने वाली है।

वेबदुनिया पर पढ़ें