पीएम मोदी की फोटो वाला नेकलेस पहनकर Cannes में पहुंचीं भारतीय एक्ट्रेस, जानिए कौन हैं रुचि गुज्जर

WD Entertainment Desk

बुधवार, 21 मई 2025 (13:03 IST)
78वें कान फिल्म फेस्टिवल में भारत की कई हसीनाओं का जलवा देखने को मिल रहा है। वहीं अब मॉडल और एक्ट्रेस रुचि गुज्जर ने अपने लुक से कान के रेड कारपेट पर सभी के होश उड़ा दिए। सबसे ज्यादा ध्यान रुचि के नेकलेस ने खींचा, जिस पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीरें लगी हैं। 
 
रुचि गुज्जर कान के रेड कारपेट पर क्लासिक राजस्थानी लुक में उतरीं। ब्राइडल राजस्थानी लुक में वह काफी खूबसूरत लग रही थीं। 
 
रुचि ने गोल्डन लहंगा पहना था, जिसपर गोटा पट्टी और मिरर वर्क था। ब्राइडल मेकअप के साथ उन्होंने अपना लुक कम्प्लीट किया था। रुचि ने हाथों में आलता लगाए और गोल्डन चूड़ियां पहनी हुई हैं। 
 
हालांकि रुचि के लुक में सबसे ज्यादा ध्यान किसी ने खींचा वह था उनका नेकलेस, जिसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें लगी हुई थी। इस नेकलेस के साथ रुचि ने पीएम मोदी को ट्रिब्यूट दिया है। 
 
कौन हैं रुचि गुज्जर 
राजस्थान की रहने वाली रुचि गुज्जर एक भारतीय मॉडल और एक्ट्रेस हैं। वह 2023 में मिस हरियाणा रह चुकी हैं। रुचि ने जयपुर के महारानी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद एक्टिंग की दुनिया में करियर बनाने के लिए मुंबई आ गईं। वह 'जब तू मेरी ना रही' और 'हेली में चोर' जैसे म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी