कान फिल्म फेस्टिवल 2025 के रेड कारपेट से बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के कई लुक वायरल हुए। बीते दिनों कान के रेड कारपेट से उर्वशी का एक वीडियो काफी वायरल हुई, जिसमें वह फटी हुई ड्रेस में पैपराजी को पोज देती नजर आ रही थीं। इसके बाद उर्वशी को काफी ट्रोल किया गया।
उर्वशी ने ब्लैक कलर का गाउन पहना था, जो बाजू के पास से फटा हुआ था। इसके बाद लोग तरह-तरह के सवाल उठा रहे थे। वहीं अब खुद उर्वशी ने अपनी इस फटी ड्रेस की कहानी बताई है। एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि आखिर उनकी ड्रेस क्यों फटी थी।
उर्वशी ने कहा, मुझे इस बात का दुख नहीं कि आउटफिट फट गया बल्कि इस चीज की खुशी है कि वह महिला सेफ हैं। मैं इस चीज को एक फटी हुई ड्रेस को लेकर याद नहीं रखूंगी बल्कि एक दिल छू लेने वाले किस्से से याद रखूंगी। मैं एक विक्टिम की तरह नहीं बल्कि उस क्वीन की तरह गई जिसने दिक्कत के साथ खुद को फ्लॉन्ट किया।
उर्वशी ने कहा कि जो लोग मजाक कर रहे हैं, उनके लिए मैं एक मुस्कान और एक सच्चाई पेश करती हूं। सुंदरता हमारे पहने गए कपड़ों में नहीं, बल्कि हमारे चुने गए फैसलों में होती है।