सूर्यवंशी बनी अक्षय कुमार की वीकेंड पर सर्वाधिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली फिल्म, जानिए टॉप 10 फिल्में कौन सी हैं?

Webdunia
मंगलवार, 9 नवंबर 2021 (12:52 IST)
अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी से बॉलीवुड को उम्मीद थी कि यह फिल्म दर्शकों को फिर से सिनेमाघर की ओर आकर्षित करने का कमाल कर सकती है और सूर्यवंशी ने यह कर दिखाया। न केवल बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने शानदार ओपनिंग ली बल्कि पहले वीकेंड पर भी अच्छा प्रदर्शन किया। 
 
दिवाली के अगले दिन रिलीज हुई सूर्यवंशी ने पहले दिन 26.29 करोड़ रुपये की शुरुआत लेकर सभी को चौंका दिया था। कोविड से जली फिल्म इंडस्ट्री ने पहले दिन 15 से 20 करोड़ रुपये के कलेक्शन की उम्मीद की थी, लेकिन फिल्म का प्रदर्शन उम्मीद से कहीं बेहतर रहा। 


 
दूसरे दिन कलेक्शन में मामूली गिरावट रही और फिल्म 23.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में कामयाब रही। तीसरे दिन रविवार की छुट्टी का पूरा फायदा मिला और कलेक्शन 26.94 करोड़ रुपये तक जा पहुंचे। इस तरह से तीन दिनों में फिल्म ने 77.08 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 
 
वीकेंड पर अक्षय कुमार की सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म अब सूर्यवंशी बन गई है। इसके पहले यह रिकॉर्ड मिशन मंगल के नाम था जिसने 67 करोड़ 13 लाख रुपये का कलेक्शन किया था। 
 
अक्षय कुमार की वीकेंड पर सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली टॉप 10 फिल्में इस प्रकार हैं: 
1) सूर्यवंशी : 77:08 करोड़ रुपये 
2) मिशन मंगल : 67.13 करोड़ रुपये 
3) गुड न्यूज : 64 करोड़ रुपये 
4) 2.0 : 61.30 करोड़ रुपये 
5) केसरी : 54.35 करोड़ रुपये 
6) हाउसफुल 3 : 53.30 करोड़ रुपये 
7) रुस्तम : 49.53 करोड़ रुयपे 
8) हाउसफुल 4 : 49.26 करोड़ रुपये 
9) टॉयलेट एक प्रेम कथा : 49 करोड़ रुपये 
10) जॉली एलएलबी 2 : 47.59 करोड़ रुपये 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख