बिग बॉस 14 शुरू हो चुका है। अभी भी ये शो पूरी तरह रंग में नहीं आया है और इसको लेकर शो के होस्ट सलमान खान ने वीकेंड का वार में प्रतियोगियों को लताड़ भी लगाई थी जिसका असर धीमे-धीमे नजर आ रहा है। शो को विशेष प्रभाव देने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान को भी शामिल किया गया है। ये वो लोग हैं जो पहले इस शो में हिस्सा ले चुके हैं। हिना को छोड़ दोनों विजेता भी बन चुके हैं।
Photo : Instagram
बिग बॉस शो में प्रतियोगी चुनते समय यह भी ध्यान रखा जाता है कि एक-दो कंटेंस्टेंट्स ऐसे भी हों जो शो में ग्लैमर का तड़का लगाए। इस बार निक्की तंबोली और पवित्रा पुनिया यह काम करते नजर आ रही हैं।
Photo : Instagram
निक्की और पवित्रा दोनों अपनी अदाएं दिखाने से बाज नहीं आ रही हैं। कौन ज्यादा हॉट है इसको लेकर लोग भी बंट गए हैं। किसी पर निक्की की अदाओं का जादू चल रहा है तो किसी को पवित्रा में करीना कपूर खान नजर आ रही हैं।
Photo : Instagram
दोनों में इस बात को लेकर होड़ भी है। शो में दोनों की बन नहीं रही है और इससे बिग बॉस वालों का काम बन रहा है।
Photo : Instagram
एक और बात देखने को मिली है। दोनों मजबूत प्रतियोगी हैं और इस शो में दोनों का लंबा सफर करना तय है। निक्की अपनी शर्तों पर चलती हैं। उतनी भोली नहीं हैं जितनी दिखती हैं।
Photo : Instagram
दूसरी ओर पवित्रा धीरे-धीरे अपना रंग जमाती जा रही हैं। स्टैंड लेने से नहीं घबराती और उनकी गैंग बड़ी होती जा रही है।