'बिग बॉस 18' का सफर जैस-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे घर के अंदर हाई वोल्टेज ड्रामा भी बढ़ता जा रहा है। वहीं वीकेंड का वार में सलमान खान कंटेस्टेंट की क्लास लगाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। लेकिन इस बार सलमान खान ने वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट यामिनी मल्होत्रा को सपोर्ट किया है।
सलमान का यह कदम बिग बॉस के घर में सकारात्मक माहौल बनाए रखने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है, साथ ही बदमाशी के खिलाफ एक मजबूत संदेश भी देता है। प्रशंसकों ने इस कदम की सराहना की है, सोशल मीडिया पर यामिनी के समर्थन में चर्चा हो रही है।