दिवाली पर दो फिल्म के प्रदर्शन के बाद बॉक्स ऑफिस पर सन्नाटा छा गया है। हालांकि दिवाली की दोनों फिल्मों, ऐ दिल है मुश्किल और शिवाय, से भी उम्मीद बहुत ज्यादा थी, लेकिन दोनों ही फिल्मों ने अपेक्षा से व्यवसाय कम कर फिल्म उद्योग को निराश किया है। दोनों ही फिल्मों को दो सप्ताह तक खींचा गया, लेकिन अब बॉक्स ऑफिस पर सन्नाटा है।
11 नवम्बर को प्रदर्शित 'रॉक ऑन 2' की गिनती इस वर्ष की बुरी तरह असफल रही फिल्मों में होगी। फरहान अख्तर, श्रद्धा कपूर और अर्जुन रामपाल अभिनीत इस फिल्म को दर्शकों ने पहले शो से ही रिजेक्ट कर दिया। कई सिनेमाघरों में इस फिल्म के शो रद्द हुए और छोटे शहरों के सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में तो यह फिल्म सप्ताह भी पूरा नहीं कर पाई।
कुछ सिनेमाघर इसे मजबूवरीवश चला रहे हैं और दर्शक इतने कम आ रहे हैं कि बिजली के खर्चे भी नहीं निकल रहे हैं। मल्टीप्लेक्स के आगे तो स्थिति और विकट है। तीन से पांच स्क्रीन्स आमतौर पर एक मल्टीप्लेक्स में होते हैं और एक स्क्रीन्स चलाना ही भारी पड़ रहा है। ऐसे में शिवाय और ऐ दिल है मुश्किल को नई फिल्मों के अपेक्षा अनुरूप प्रदर्शन नहीं होने के कारण चलाया जा रहा है। दो-तीन हॉलीवुड फिल्में भी रिलीज हुईं, लेकिन वे भी बेअसर रहीं।