31 जुलाई को अजय देवगन, तब्बू और श्रिया सरन अभिनीत 'दृश्यम' रिलीज होगी, जिसका ट्रेलर चर्चा में है। महत्वपूर्ण सवाल ये है कि क्या दृश्यम, बजरंगी और बाहुबली की तरह सफलता का सिलसिला जारी रखेगी? फिल्म उद्योग 'दृश्यम' की सफलता को लेकर आशान्वित है, लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि अच्छी फिल्म होने के बावजूद 'दृश्यम' का बॉक्स ऑफिस पर सफर मुश्किल से भरा रह सकता है।
आमतौर पर देखने में आया है कि ब्लॉकबस्टर फिल्म के प्रदर्शन के बाद सिनेमाघरों में भीड़ कम हो जाती है। इसकी सीधी-सीधी वजह है सिनेमाघरों की महंगी टिकट दरें। चार लोगों से बना परिवार यदि मल्टीप्लेक्स में सिनेमा देखता है तो एक हजार रुपये खर्च होना मामूली बात है। बाहुबली और बजरंगी के बाद क्या 'दृश्यम' भी उन्हें सिनेमाघर खींच लाएगी, ये सवाल अहम है।
दरअसल बाहबुली और बजरंगी कि पिछले महीने भर से इतनी चर्चा हुई है कि 'दृश्यम' की आवाज दब-सी गई है। फिल्म का प्रचार लोगों तक उस तरह नहीं पहुंचा जैसा पहुंचना था। 'दृश्यम' के निर्माताओं ने 'बजरंगी भाईजान' और उनकी फिल्म में 15 दिन का गैप रखा है और यह आदर्श भी है, लेकिन बजरंगी भाईजान का जोर इतना चलेगा ऐसा उन्होंने शायद ही सोचा हो। साथ ही बाहुबली की तो उन्होंने गिना भी नहीं था।