देवा से सिकंदर तक, साल 2025 में धमाका करने को तैयार ये फिल्में

WD Entertainment Desk

शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024 (14:26 IST)
2025 भारतीय सिनेमा के लिए एक खास साल होने वाला है, क्योंकि इस साल बहुत सी शानदार फिल्में रिलीज होने वाली हैं जो पूरी दुनिया के दर्शकों को अपनी तरफ खींचने वाली हैं। इन फिल्मों में से कुछ सीक्वल्स हैं, तो कुछ नई और अनोखी कहानियां हैं, जो कहानी कहने के तरीके को बदलकर इंडियन फिल्म्स की ग्लोबल चमक को और मजबूत करेंगी। नए साल के करीब आते हुए, डालें इन मच अवेटेड टाइटल्स पर एक नजर।
 
कांतारा चैप्टर 1 : ए लेजेंड
कांतारा की सफलता के बाद अब इसका प्रीक्वल दर्शकों के लिए और भी रोमांचक होने वाला है, जिसमें फैंटेसी और लोककथाओं का मिश्रण होगा। ऋषभ शेट्टी द्वारा डायरेक्टेड यह फिल्म एक शानदार विजुअल और इमोशनल अनुभव देने वाली होगी। यह फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली है।
 
देवा
रोशन एंड्रयूज लेकर आ रहे हैं एक शानदार थ्रिलर 'देवा', जिसमें शाहिद कपूर एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में बोल्ड और रिबेलियस अंदाज में नजर आएंगे। पूजा हेगड़े इस फिल्म में लीडिंग लेडी के रूप में हैं, और यह फिल्म दर्शकों को एक इंटेंस सिनेमेटिक एक्सपीरियंस देने का वादा करती है।
 
वॉर 2
YRF स्पाई यूनिवर्स के तहत वॉर 2 का धमाकेदार ऐलान हुआ है, जिसमें रितिक रोशन और जूनियर NTR की जोड़ी नजर आएगी। इस एक्शन-पैक्ड सीक्वल को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है, और कियारा आडवाणी भी फिल्म में अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी। यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को यानी इंडिपेंडेंस डे पर रिलीज होगी।
 
सिकंदर
Sikandar के साथ सलमान खान Eid 2025 पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। ए.आर. मुरुगडोस की इस एक्शन से भरपूर फिल्म में रश्मिका मंदाना, शरमन जोशी, और सत्यराज भी अहम भूमिका में हैं, जो इसे एक बड़ी ब्लॉकबस्टर बनाने का वादा करती है।
 
120 बहादुर
एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज की फिल्म 120 बहादुर 21 नवंबर 2025 को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में फरहान अख्तर लीड रोल्स में हैं, और यह फिल्म मेजर शैतान सिंह PVC और 1962 के रिजांग ला के वीरों की अतुलनीय बहादुरी को सम्मानित करती है।
 
हाउसफुल 5
हाउसफुल 5 एक बार फिर दर्शकों को हंसी के तड़के से भरने के लिए तैयार है, जिसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, जैकलीन फर्नांडीस जैसे सितारे होंगे। तारुण मंसुखानी के निर्देशन में और साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म कॉमेडी का पूरा पैकेज होने वाली है।
 
लाहौर 1947
गदर 2 की शानदार सफलता के बाद, सनी देओल अपनी अगली बड़ी फिल्म लाहौर 1947 की शूटिंग के लिए तैयार हैं। यह फिल्म राजकुमार संतोषी द्वारा डायरेक्टेड है और आमिर खान इसे अपनी प्रोडक्शन कंपनी, आमिर खान प्रोडक्शंस के तहत प्रोड्यूस कर रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी