Poonam Pandey: सोशल मीडिया को औजार की तरह इस्तेमाल कर हासिल की थी लोकप्रियता

समय ताम्रकर
शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2024 (12:36 IST)
पूनम पांडे ने बतौर एक्ट्रेस के रूप में कोई झंडे नहीं गाड़े। न कोई यादगार फिल्म दी। इसके बावजूद वे लोकप्रियता में कई एक्ट्रेसेस को टक्कर देती थी। पूनम पांडे ने सोशल मीडिया को उस दौर में अपनी लोकप्रियता का औजार बनाया जब सोशल मीडिया शुरुआती दौर में था। पूनम ने भांप लिया कि ग्लैमर वर्ल्ड में जगह बनाना है और आपका कोई गॉडफादर नहीं है तो सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। इंस्टेंट पॉपुलरिटी के लिए पूनम ने सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया था। 
 
अपने ग्लैमर और हॉट फोटो पोस्ट कर पूनम ने तेजी से लोकप्रियता पाई। 2011 में वर्ल्ड कप क्रिकेट भारत में आयोजित हो रहा था और उसका बुखार पूरे देश पर चढ़ा हुआ था। पूनम ने खुलेआम घोषणा कर दी कि यदि भारत विश्वकप जीतता है तो वे अपने सारे कपड़े उतार कर फोटो पोस्ट कर देगी। इससे सनसनी मच गई। क्रिकेट और ग्लैमर का कॉकटेल वैसे भी खतरनाक होता है। 
 
सोशल मीडिया अपेक्षाकृत नया था और पूनम के इस बयान से सोशल मीडिया के नए खिलाड़ी हैरान रह गए। बहरहाल, भारत ने विश्व कप पर कब्जा जमा लिया और पूनम से सवाल पूछे जाने लगे कि वह अपना वादा कब निभाने वाली हैं। 


 
पूनम ने आनाकानी कर दी और इस तरह से उन्होंने वादा खिलाफी की। हालांकि बाद में उन्होंने अपने एप के जरिये हॉट फोटो और वीडियो की झड़ी लगा दी। 
 
पूनम की लोकप्रियता जब ऊंचाई पर पहुंची तो उन्हें 'नशा' नामक फिल्म भी मिली, जो 2013 में रिलीज हुई। प्रोड्यूसर को विश्वास था कि सोशल मीडिया पर पूनम के जितने फैंस हैं उसमें से 10 प्रतिशत ने भी टिकट खरीद लिया तो फिल्म सुपरहिट हो जाएगी, लेकिन फिल्म फ्लॉप रही। इसके बाद पूनम को छोटे-मोटे रोल मिले। 
 
पूनम ने उन लड़कियों को राह दिखा दी जो सोशल मीडिया के जरिये पॉपुलर होना चाहती थी और कई लड़कियां पूनम की राह पर चलीं। 

 
जितनी तेजी से पूनम पॉपुलर हुईं, उतनी तेजी से उनकी लोकप्रियता का ग्राफ नीचे भी आ गया। अपने एप पर उन्होंने अश्लीलता की लाइन क्रॉस कर दी, लेकिन फिर वैसी लोकप्रियता उन्हें मिली। 
 
पूनम को अपने फैंस को चौंकाने में मजा आता था। सनसनी फैलाने में उनका विश्वास था। उम्मीद नहीं थी कि वे दुनिया से बिदाई भी चौंकाने वाले अंदाज में लेंगी। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख