फिल्म देखने के बाद कई लोग समझ गए थे कि 'प्रेम रतन धन पायो' एक कमजोर फिल्म है और यह ज्यादा दूर तक नहीं जा पाएगी। दर्शकों की प्रतिक्रिया भी मिश्रित थी और नकारात्मक शब्द ज्यादा सुनने को मिले। धीरे-धीरे फिल्म की रफ्तार कम होती गई। 300 छोड़िए अब 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी मुश्किल है। फिल्म लाइफ टाइम बिजनेस 225 से 235 करोड़ रुपये के बीच होगा।
फिल्म से जुड़े सभी लोगों को फायदा तो जरूर होगा, लेकिन उम्मीद से कम मिलेगा। सलमान खान को सबसे ज्यादा पैसा मिलेगा क्योंकि उन्होंने फिल्म करने के बदले में सैटेलाइट राइट्स अपने पास रख लिए और फिल्म को यह अधिकार बेचने के बदले में 50 करोड़ रुपये मिलेंगे। यदि फिल्म और अच्छा प्रदर्शन करती तो उन्हें लाभ में से हिस्सा मिलता।
फॉक्स स्टार स्टुडियो ने ऊंचे दाम पर फिल्म खरीदी थी, लेकिन उन्हें 25 से 30 करोड़ रुपये के मुनाफे के साथ संतोष करना होगा। फिल्म का व्यवसाय इतना नहीं है कि इसे ब्लॉक बस्टर या सुपरहिट करार दिया जाए। कुल मिलाकर इसे सेमी हिट कहा जा सकता है। चूंकि फिल्म से इतने बड़े नाम जुड़े हैं, इसलिए सेमी हिट का तमगा इस फिल्म के लिए निराशाजनक ही माना जा सकता है।