न कोई स्टार, न भारी-भरकम बजट फिर भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट
क्या गलत प्रचार के बहकावे में आ गए दर्शक?
The Kerala Story द केरल स्टोरी ने इस समय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है। बेहद कम बजट की इस फिल्म में कोई फेमस स्टार भी नहीं है, लेकिन फिल्म ब्लॉकबस्टर हो गई है। फिल्म के दूसरे सप्ताह के कलेक्शन पहले सप्ताह के कलेक्शन से बेहतर है जिससे इशारा मिलता है कि दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर भारी उत्सुकता है। आखिर क्या है द केरल स्टोरी की सफलता का राज? आइए जानते हैं...
कारण नंबर 1 : रिलीज से पहले विवाद
रिलीज के पहले फिल्म को लेकर हुए विवाद का फायदा द केरल स्टोरी को मिला। बॉलीवुड में इस साल ऐसा दूसरी बार हुआ। पठान भी रिलीज के पहले विवादों में घिर गई थी। रिलीज हुई और ब्लॉकबस्टर सफलता मिली। द केरल स्टोरी भी रिलीज के पहले विवादों में आ गई थी। कई तरह के सवाल उठाए गए। केरल को बदनाम करने की साजिश बताया गया। इससे फिल्म चर्चा में आ गई और दर्शकों में उत्सुकता जाग गई कि आखिर ऐसा इस फिल्म में है क्या जिसका विरोध हो रहा है। मामला रिलीज के बाद भी नहीं थमा। कुछ प्रदेशों में इसे टैक्स फ्री कर दिया गया तो कुछ में बैन।
कारण नंबर 2: सच्ची स्टोरी का दावा
द केरल स्टोरी के पहले दावा किया गया कि यह सच्ची कहानी पर आधारित मूवी है। केरल में 32 हजार लड़कियों के साथ ऐसा हो चुका है। हालांकि रिलीज के ऐन पहले 32 हजार वाली बात हटा ली गई और कहा गया कि मात्र 3 लड़कियों के साथ ऐसा हुआ है, लेकिन तब तक फिल्म को काफी चर्चा मिल चुकी थी और दर्शकों के बीच फिल्म देखने का माहौल बन गया था।
कारण नंबर 3: लव जिहाद एंगल
लव जिहाद पिछले कुछ वर्षों से लगातार चर्चाओं में है। यह ऐसा मुद्दा है जिस पर राय रखना या फिल्म बनाना आसान नहीं है। लव जिहाद एंगल को फिल्म में प्रमुखता दी गई और वही बातें दिखाई गई जो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल हुआ करती हैं।
कारण नंबर 4: मिला पॉलिटिकल सपोर्ट
कई राज्यों में नेताओं ने द केरल स्टोरी के कई शो बुक किए हैं। वे इस फिल्म को लोगों को मुफ्त में दिखा रहे हैं। इससे फिल्म को चर्चा मिल रही है और कलेक्शन में इजाफा हो रहा है।
कारण नंबर 5: द केरल स्टोरी के अलावा कोई फिल्म नहीं
आईपीएल के कारण कोई बड़े बजट की फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' फ्लॉप हो गई। गर्मियों की छुट्टियां चल रही है, लेकिन सिनेमाघरों में द केरल स्टोरी के अलावा कोई विकल्प नहीं है।