Sushant Singh Rajput death anniversary: 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत का अचानक यूं चला जाना सभी को चौंका गया था। वे एक अच्छे अभिनेता थे और फिल्म इंडस्ट्री में उनका संघर्ष जारी था। उनकी फिल्में अच्छी या बुरी हो सकती है, लेकिन उनके अभिनय के बारे में यह नहीं कहा जा सकता। छोटे से करियर में उन्होंने छाप छोड़ी थी।
महंगा टेलीस्कोप
सुशांत को चांद, तारे, सूरज, ब्रह्माण्ड के बारे में बात करना पसंद था। वे इनके प्रति बहुत आकर्षित भी थे। सुशांत ने एक महंगा टेलीस्कोप Meade 14″ LX600 भी खरीदा था जिसके बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर भी बताया था। उन्होंने इसे दुनिया का मोस्ट एडवांस्ड टेलिस्कोप बताया और कहा कि वे इससे सेटर्न की रिंग्स देखेंगे।