2023 बॉलीवुड के लिए खुशियां लेकर आया और इस साल एक के बाद एक कर कई रिकॉर्ड टूटे और बॉलीवुड को सुपर डुपर हिट फिल्में मिली। बात करते हैं भारत में बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन करने वाली टॉप 10 हिंदी फिल्मों की। ये नेट कलेक्शन हैं। हालांकि अभी शाहरुख खान की 'डंकी' और प्रभास की 'सालार' जैसी बड़ी फिल्में रिलीज होना बाकी हैं। उनके आने के बाद लिस्ट में थोड़ी बदलाव आएगा, लेकिन आज की तारीख में इस साल की टॉप 10 हिंदी फिल्में इस प्रकार हैं:
नंबर 1 : जवान
भारत में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : 640.42 करोड़ रुपये
शाहरुख ने इस साल गजब का कमबैक किया और बैक टू बैक दो हिट फिल्में दी।
नंबर 2 : पठान
भारत में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : 543.22 करोड़ रुपये
साल की पहली हिट शाहरुख खान ने पठान के रूप में दी।
नंबर 3 : गदर 2
भारत में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : 525.50 करोड़ रुपये
बीस से भी ज्यादा साल बाद फिल्म का सीक्वल बना और पहले पार्ट से भी ज्यादा सफल हुआ। लागत के हिसाब से देखा जाए तो गदर 2 वर्ष की सबसे बड़ी हिट है।
नंबर 4 : एनिमल
भारत में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : 397 करोड़ रुपये
रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी हिट। आने वाले दिनों में नंबर 1 पर पहुंच जाए तो कोई आश्चर्य की बात नहीं।
नंबर 5 : टाइगर 3
भारत में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : 282 करोड़ रुपये
सलमान खान की दिवाली पर रिलीज यह फिल्म खास कामयाबी हासिल नहीं कर पाई।
नंबर 6 : द केरल स्टोरी
भारत में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : 238.27 करोड़ रुपये
फिल्म में कोई बड़ा सितारा नहीं है। सिर्फ कंटेंट के बूते पर फिल्म ने ऐसी सफलता हासिल की कि सभी चौंक गए।
नंबर 7 : रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
भारत में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : 153.30 करोड़ रुपये
करण जौहर की सितारों से सज्जित फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत रही।
नंबर 8 : ओएमजी 2
भारत में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : 150 करोड़ रुपये
गदर 2 के मुकाबले में रिलीज हुई। फिल्म को प्रशंसा भी मिली और दर्शकों का प्यार भी।
नंबर 9 : आदिपुरुष
भारत में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : 147 करोड़ रुपये
इस फिल्म ने सभी को निराश किया। दर्शकों ने इस फिल्म को सीधे-सीधे रिजेक्ट किया।
नंबर 10 : तू झूठी मैं मक्कार
भारत में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : 146 करोड़ रुपये
रणबीर और श्रद्धा कपूर की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया।