ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान : ट्रेलर रिव्यू

Webdunia
ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान इस वर्ष की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है और यह वर्ष के सबसे बड़े त्योहार दिवाली पर प्रदर्शित होने वाली है। फिल्म का सबसे बड़ा आकर्षण आमिर खान हैं क्योंकि जिस तरह की फिल्में वे पिछले कुछ वर्षों से कर रहे हैं वे बेहद अलग होती हैं। साथ ही अमिताभ बच्चन और आमिर खान पहली बार किसी फिल्म में साथ नजर आ रहे हैं। 
 
8 नवंबर को रिलीज होने वाली फिल्म का ट्रेलर जारी हो गया है। ट्रेलर में कहानी को कम दर्शाया गया है और भव्यता को ज्यादा दिखाया गया है। यह एक पीरियड ड्रामा है कहानी 1795 की है। बड़े जहाज और किरदारों के कबीलाई लुक फिल्म को एक लुक देते हैं। तलवार और तोप के सहारे अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ाई को दर्शाया गया है। 
 
ट्रेलर में आमिर और अमिताभ बच्चन के किरदार की विशेषताएं दिखाई गई हैं। अमिताभ 'भरोसा' और 'सत्य' के लिए लड़ने वाले किरदार में हैं जो अंग्रेजों का सिरदर्द हैं। दूसरी ओर आमिर खान का किरदार 'धोखेबाज' और 'ठग' का है जिसका इस्तेमाल अंग्रेज अमिताभ के विरुद्ध करते हैं। 
 
आमिर और अमिताभ के टकराहट और फाइट सीन भी देखने को मिले हैं। समझा जा सकता है कि आमिर का जो किरदार दिखाया गया है वैसे वे फिल्म में हैं नहीं। कैटरीना को ग्लैमरस डॉल की तरह पेश किया गया है। 
 
देशभक्ति, शानदार अभिनय, भव्यता के सहारे दर्शकों को आकर्षित करने की कोशिश की गई है। हॉलीवुड शैली में फिल्म का निर्माण किया गया है। कैप्टन जैक स्पेरो से प्रेरित है आमिर का किरदार फिरंगी। पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन का इंडियन वर्जन भी ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को कहा जा सकता है। 
 
फिल्म का ट्रेलर बहुत प्रभावी नहीं है। शायद इसकी एक वजह यह भी है कि फिल्म के निर्माता अपनी फिल्म के बारे में रिलीज के पहले ज्यादा बात नहीं करना चाहते हैं। 
 
ट्रेलर के प्लस पाइंट्स 
- आमिर खान का मजेदार किरदार
- अमिताभ बच्चन का एंग्री मैन वाला लुक और एक्शन अवतार
- देश प्रेम का फॉर्मूला 
 
ट्रेलर के निगेटिव पाइंट्स 
- नकली लगते सेट 
- कमजोर वीएफएक्स 
- कहानी कनेक्ट नहीं कर पाई

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख