Junior Mahmood passes away: 60 और 70 के दशक में महमूद बहुत बड़े कलाकार थे। फिल्मों में वे ज्यादातर हास्य भूमिकाएं अदा करते थे, लेकिन दर्शकों के बीच वे बेहद लोकप्रिय थे। हर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर महमूद को अपनी फिल्म में लेना चाहता था। उस दौर के कई दिग्गज हीरो से ज्यादा फीस महमूद की थी।
महमूद के हाव-भाव, मैनेरिज्म, एक्टिंग स्टाइल, संवाद अदायगी को नईम सैय्यद नामक बाल कलाकार ने अपना लिया। महमूद की नकल में वे पारंगत हो गए। महमूद का अभिनय तो अपनाया ही, नाम भी ले लिया। नईम से वे जूनियर महमूद बन गए।