अपनी अनोखी आवाज के जरिये शमशाद बेगम ने कई गीत गाएं जिसमें ज्यादातर हिट हुए। आज भी उनके प्रशंसक हर जगह मौजूद हैं और वे शमशाद बेगम के गाए हिट गीत चाव से सुनते हैं। पेश है यहां शमशाद बेगम के कुछ हिट गीत :
लेके पहला-पहला प्यार (सीआईडी) कजरा मोहब्बत वाला (किस्मत) तेरी महफिल में (मुगल-ए-आजम) रेशमी सलवार कुर्ता (नया दौर) कभी आर कभी पार (आर पार) बूझ मेरा क्या नाम रे (सीआईडी) कही पे निगाहें कही पे निशाना (सीआईडी) होली आई रे कन्हाई (मदर इंडिया) मेरे पिया गए रंगून (पतंगा) उड़न खटोले पे उड़ जाओ (अनमोल घड़ी) दुख भरे दिन बीते रे भइया (मदर इंडिया) ओ गाड़ी वाले गाड़ी (मदर इंडिया) मिलते ही आंखे दिल हुआ (बाबुल) नैना भर आए नीर (हुमायूं) मेरी नींदों में तुम (नया अंदाज) सैयां दिल में आना रे (बहार)