Bekaaboo 2 को लेकर Taher Shabbir और Subha Rajput ने किए खुलासे

शनिवार, 20 मार्च 2021 (16:18 IST)
ऑल्ट-बालाजी पर 'बेकाबू 2' रिलीज हो गया है जिसमें ताहिर और सुभा राजपूत नजर आए हैं। यह एक रिवेंज ड्रामा है जिसमें किआन यानी ताहिर शब्बीर अपने अपमान का बदला लेता है। सीरिज में सुभा भी एक दमदार रोल निभा रही है। वेबदुनिया से बातचीत में उन्होंने कई अहम जानकारियां दी। देखिए वीडियो इंटरव्यू। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी