मैं क्रिकेट को बहुत मिस करता हूं: श्रीसंत

क्रिकेट की दुनिया को बाय-बाय कहकर हाल ही में बिग बॉस के घर और फिर वेब फिल्म 'कैबरे' में नजर आने वाले श्रीसंत ऊपर से भले ही बहुत खुशमिजाज नजर आते हों, लेकिन अंदर ही अंदर वे क्रिकेट को बहुत मिस करते हैं। 'कैबरे' एक वेब फिल्म है जिसमें श्रीसंत एक अच्छे इंसान की तरह नजर आने वाले हैं, जो फिल्म की मुख्य किरदार रिचा चड्ढा यानी रोजी को समय आने पर मदद करते हैं। 'वेबदुनिया' संवाददाता रूना आशीष ने श्रीसंत से बातचीत की।
 
आप क्रिकेट को मिस करते ही होंगे, कैसे भरते हैं उस खालीपन को?
कुछ चीजें दुनिया में कभी रीप्लेस नहीं की जा सकती हैं, लेकिन पापी पेट का सवाल है और घर-परिवार चलाने की जिम्मेदारी है इसीलिए इंटरटेन्मेंट की दुनिया में आ गया हूं।
 
आप का डांस बहुत मशहूर रहा है। इस फिल्म में आपका ये अंदाज देखने को मिलेगा?
नहीं, इसमें मेरा रोल ऐसा नहीं है। इसमें मैं चेट्टी का रोल कर रहा हूं यानी वो जो बड़ा भाई है या बड़े भाई की तरह है। मेरे पास जो भी लड़की आती है और मुझसे मदद मांगती है, मैं कर देता हूं। रिचा भी मेरे पास मदद के लिए आती है और फिर जब जिंदगी के मोड़ पर उसकी कोई मदद नहीं करना चाहता तो मैं मदद करता हूं। लेकिन इसमें रिचा ने बहुत सुंदर डांस किया है। वो दिखी भी बहुत अच्छी है और फिर पूजा (पूजा भट्ट निर्माता) ने बहुत अच्छा काम करवाया है।
 
आप छोटे पर्दे पर खुश हैं?
मैं तो कभी बड़े पर्दे पर था ही नहीं। क्रिकेट भी तो घर पर छोटे पर्दे पर ही देखा जाता है ना! फिर सिर्फ एक फिल्म 'अक्सर 2' में मैंने एक वकील की भूमिका निभाई थी बस, बाकी तो इन दिनों मैं बिग बॉस के अलावा 'खतरों के खिलाड़ी' में नजर आ रहा हूं। फिर ये वेब फिल्म है, तो मेरे लिए छोटी पर्दा कभी नया नहीं था। 
 
इसके अलावा क्या क्या करते हैं आप?
मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मेरे घर में कला पर बहुत जोर है। मेरे जीजा मधु बालाकृष्णन बहुत जाने-माने संगीतकार हैं। मेरी बहन भी बहुत अच्छी गायिका हैं। अगले 2-3 महीने में मेरी तमिल और तेलुगु फिल्म रिलीज होने वाली है और जल्द ही में मराठी फिल्म भी कर रहा हूं। इसमें मैं मराठी की डबिंग कराऊंगा, क्योंकि मुझे मराठी समझ में आती है लेकिन बोलते नहीं आती।
 
अब आपकी कोई ख्वाहिश है?
हां, अभी तक मुझे लोगों ने 'बिग बॉस' में बहुत पसंद किया है, लेकिन सच कहूं तो हिन्दी फिल्मों में मेरा डेब्यू 'कैबरे' से ही हो रहा है और इसी में मेरा पूरा रोल है। अक्सर शूट बाद में हुई लेकिन रिलीज पहले हो गई। लोगों से मेरी गुजारिश है कि मुझे आप क्रिकेटर एक्टर न मानकर पूरी तरह से श्रीसंत ही मानें। मुझे वे बतौर एक्टर ही प्यार करें और मेरी वेब फिल्म देखें और इस फिल्म के बारे में कमेंट जरूर करें।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी