एक इंटरव्यू के दौरान जसलीन कहा कि मैंने अनूप संग प्यार करने का नाटक करने का एक प्रैंक किया था जो फैल हो गया, शो की थीम के मुताबिक ही मैंने अनूप जी को शो में मेरे साथ चलने के लिए बोला था, लेकिन हमारी गुरु-शिष्य की ही जोड़ी थीं, मैंने मजाक किया था कि मैं और अनूप तीन साल से रिलेशनशिप में रह रहे हैं और यहीं झूठ लेकर में शो में गई थी, लेकिन यह प्रैंक मुझपर और मेरे परिवार की इज्जत पर ही भारी पड़ गया।