Azaad चैनल के शो Pavitraa Bharose ka safar में Shiwani Chakraborty फिर निभा रही हैं रेखा नामक किरदार
बुधवार, 17 नवंबर 2021 (14:31 IST)
शिवानी चक्रवर्ती आजाद चैनल के शो 'पवित्रा भरोसे का सफर' में रेखा का किरदार में नजर आएंगी। निमकी मुखिया और निमकी विधायक में भी उन्होंने रेखा नामक किरदार निभाया था, लेकिन दोनों किरदार बहुत अलग है।
खंडवा मध्यप्रदेश की रहने वाली शिवानी इस इंटरव्यू में बता रही हैं अपने किरदार और अपने शो के बारे में।