'मुंभाई' वेब सीरीज के बारे में सिकंदर खेर और तृष्णा मुखर्जी

रूना आशीष
गुरुवार, 19 नवंबर 2020 (17:06 IST)
हाल ही में जी5 पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'मुंभाई' को लोगों ने बहुत पसंद किया है। इस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में वेब सीरीज और इनके कलाकारों से जुड़ी कई बातें शेयर की गई।

 
रामा शेट्टी का रोल निभाने वाले सिकंदर खेर का कहना है कि मैं कभी भी किसी एनकाउंटर स्पेशलिस्ट से इस रोल के लिए नहीं मिला। क्योंकि मेरा रोल इसमें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के सामने खड़े होने का था, लेकिन जब बात आती है कि एनकाउंटर स्पेशलिस्ट से जिंदगी में कभी मिला हूं तो हां कुछ दो या तीन एनकाउंटर स्पेशलिस्ट से मिल चुका हूं। एक बार मैं दिल्ली में था और मैंने देखा कि कुछ एनकाउंटर स्पेशलिस्ट मेरे आस-पास ही है और जैसा कि टेलीविजन पर दिखाया जाता है या फिर फिल्मों में दिखाया जाता है।
 
एनकाउंटर स्पेशलिस्ट वैसे नहीं होते हैं उनसे कुछ अलग होते हैं। उनका बातचीत करने का और काम करने का तरीका थोड़ा अलग होता है जैसा कि फिल्मों में दिखाया जाता है। इन एनकाउंटर स्पेशलिस्ट से जब मैं मिला तो उनके पास वॉइस सिक्योरिटी थी। उनके पास अपने हथियार भी थे और उनको देखकर बहुत अच्छा लग रहा था। कुछ अलग सी बात होती है उन लोगों में।
 
जब सिकंदर से पूछा गया कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज में बहुत ज्यादा गालियां और सेक्स दिखाया जाता है। तब सिकंदर खेर का कहना था कि शायद हमें ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कुछ और भी देखना चाहिए। इसमें कई ऐसी खूबसूरत शॉर्ट फिल्म्स या वेब सीरीज दिखाई जाती है जिसमें सेक्स और वायलेंस के अलावा भी बहुत कुछ है। मेरे हिसाब से ये एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म है। जहां पर जो जिस तरीके की क्रिएटिविटी चाहता है, वह अपलोड कर सकता है और जो जिस तरीके की फिल्म या वेब सीरीज या शो देखना चाहता है, वह देख सकता है। दर्शकों को यह खुद ही निर्णय लेना चाहिए कि उन्हें क्या देखना है और क्या नहीं देखना है?
 
इस शो में काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए तृष्णा मुखर्जी का कहना था कि मुझे आज भी कुछ एक बातें याद है, हम शूट कर रहे थे, उस दिन सिकंदर बहुत ज्यादा थके हुए थे क्योंकि वह बहुत लंबा काम करके आए थे और बिल्कुल भी काम करने की ताकत बची नहीं थी। लेकिन मुझे किसी और शूट पर भी उसी समय पहुंचना था।

ALSO READ: सलमान खान की कोरोना रिपोर्ट आई सामने, बिग बॉस 14 की करेंगे शूटिंग
 
सिकंदर ने एक बहुत अच्छा प्रोफेशनल रिलेशनशिप दिखाते हुए पूरी बची खुची हिम्मत को एक साथ झोंक दिया और वह सीन कर लिया। लेकिन वो सीन आसान नहीं था। यह हमारी शादी का सीन था जहां पर उन्हें बहुत फ्रेश भी दिखना था और बहुत ही दमदार डांस भी करना था तो जब मैंने उनको इतनी थकावट के बावजूद भी कभी ना कहते हुए नहीं सुना और पूरी मेहनत के साथ अपना बेस्ट देने की कोशिश करते हुए देखा तो मुझे बहुत अच्छा लगा।
 
तृष्णा आगे बताती हैं कि जब हम शूट कर रहे थे तो एक सीन मेरे बच्चे के नामकरण का भी था जिसमें मैं एक छोटे से बच्चे को अपने हाथ में लिए हूं और सामने रामा खड़ा हुआ है रामा शेट्टी यानी कि सिकंदर। अब शूटिंग का समय है तो बहुत सारी आवाज में भी होती है और बहुत हार्ड लाइट भी होती है। उस छोटे से बच्चे को जब मैं गोद में लिए हुए थी, तो मुझे और सिकंदर हम दोनों को इसी बात पर परेशानी हो रही थी कि एक छोटा सा बच्चा इतनी तेज लाइट जो उसके ऊपर पड़ रही है, परेशान ना हो गया हो।
 
कहीं उसके लिए यह बहुत असुविधाजनक स्थिति ना हो तो एक साथ मैंने और सिकंदर ने उस बच्चे की तरफ देखा और बहुत डरते हुए देखा कि कहीं वह रो ना दे और वह बच्चा हम दोनों को देखकर बहुत प्यार से मुस्कुरा दिया। वो जो लम्हा था जहां पर मैंने और सिकंदर ने उस बच्चे की मुस्कुराहट को देखा हम आसपास की हर परेशानी को भूल गए और यह वह अनुभव था जो मैं कभी भी जिंदगी में नहीं भुला सकती।
 
तृष्णा इसके पहले कई क्राइम बेस्टोज कर चुकी है। ऐसे में वेबदुनिया के सवाल का जवाब देते हुए तृष्णा ने कहा, क्राइम बेस्ड शो टेलीविजन पर करना हमेशा ही सपोर्ट करता है। जिस तरीके की वेब सीरीज में काम कर रही हूं, वही जॉनर में पहले भी काम कर चुकी हूं तो यह बहुत सपोर्टिव होता है। जब भी टाइम बेस्ट शो मैं करती थी तब मुझे एक चीज जो बहुत अच्छे से समझ आई अपने बारे में, वह था कि मुझे भाषाओं की अच्छी पकड़ है। 
 
उन्होंने कहा, मुझे जिस भाषा में काम करना है, चाहती हूं या जिस लहजे में बात करना चाहती हूं, उस रोल के लिए उन्हें फटाफट सीख लेती हूं। टीवी पर मैं इतने अलग अलग तरीके के लहजे आजमा चुकी हूं कि जब इस मुंभाई वेब सीरीज के लिए मुझे दक्षिण भारतीय लहजा अपनाना पड़ा तो बिल्कुल नई बात नहीं लगी थी। 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख