लता के साथ गाने की इच्छा है : राधा मंगेशकर

PR
मंगेशकर घराने की तीसरी पीढी की गायिका राधा मंगेशकर का पहला मराठी अलबम ''नाव माजा शामी'' पिछले दिनों संगीत कंपनी सारेगामा ने रिलीज़ किया। उनके इस पहले मराठी एलबम में संगीत उनके पिता पंडित हृदयनाथ मंगेशकर ने ही दिया है। एक समारोह में राधा के इस एलबम को लता मंगेशकर ने लॉन्च किया था। राधा से बातचीत के मुख्य अंश :

पहला अलबम मराठी में ही क्यों?
पहले से ऐसा कुछ सोचा नहीं था कि पहला एलबम मराठी ही होना चाहिए। बस, सब कुछ अपने आप ही होता चला गया। इसके अलावा मराठी श्रोताओं के लिए मेरी आवाज नई नहीं है।

''नाव माजा शामी'' अलबम आपके लिए क्या मायने रखता है?
यह अलबम मेरे लिए बहुत ही ख़ास है क्योंकि एक तो मेरा यह पहला अलबम है और इसमें मेरे गुरु व पिता हृदयनाथ मंगेशकर ने संगीत दिया है। इसके अलावा मेरे इस अलबम को मेरी आदर्श लता दीदी ने जारी किया है।

किस तरह के गीत हैं इसमें?
इस अलबम में 6 मराठी गीत हैं। इन्हें लिखा है सुधीर मोघे, बी.बी. बोरकर और एम. डी. महानोर ने। इन गीतों की धुनें बनाई हैं बाबा ने। एक कोली, दो गोवा के गीत, एक पंजाबी लोकगीत ''हीर'' व रोमांटिक गीत भी हैं।

आप तो बाबा के साथ स्टेज शो करती रही हैं। इस बारे में कुछ बताइए।
मुझे बचपन से ही संगीत में रूचि रही है। मैंने बाबा से शास्त्रीय संगीत की शिक्षा भी ली है व उनके साथ स्टेज शो भी करती रही हूँ।

आज जिस तरह के रियल्टी शो हर चैनल पर प्रसारित हो रहें हैं उनके बारे में आप क्या सोचती हैं?
इन शो के माध्यम से नई प्रतिभाओ को आगे आने का मौका मिलता है। एक ऐसा स्टेज मिलता जिसके जरिये वो अपना मुकाम पा सकते हैं।

शास्त्रीय संगीत के प्रति आज की युवा पीढी का रुझान न के बराबर है। आप क्या सोचती हैं?
उस्ताद राशिद खान और देवकी पंडित जैसे युवा गायक इसका प्रमाण है कि आज भी युवाओं की रूचि शास्त्रीय संगीत में है। श्रोता अवश्य कम हो गए हैं।

लता जी के साथ कब गा रही हैं?
मैं उनकी बहुत प्रशंसक हूँ। बचपन से ही उन्हें सुनती आयी हूँ। उनके साथ गाने की इच्छा भी है, लेकिन साथ में गाने से डर लगता है।

खाली समय में क्या सुनना पसंद करती हैं ?
संगीतकार लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल के निर्देशन वाले लता दीदी के गीत, पाश्चात्य संगीत में बारबरा स्टेरीसैंड और सिलिन डियोन के गीत सुनती हूँ।

आज की गायिकाओं में आपको कौन पसंद है?
सुनिधि चौहान।

किस हीरोईन के लिए गाना चाहेंगी?
जिसके लिए भी मुझे अवसर मिलेगा, मुझे तो सभी अच्छी लगती हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें