अबोध फिल्म से माधुरी दीक्षित ने बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही थी। माधुरी की जगह कोई और हीरोइन होती तो यह उसकी पहली और आखिरी फिल्म साबित होती, लेकिन माधुरी का अभिनय पसंद किया गया और उन्हें कुछ फिल्में मिल गईं। स्वाति, आवारा बाप जैसी फिल्में माधुरी की प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर पाईं।