'बबली गर्ल' जेनेलिया डिसूजा की लंबे समय बाद 'फोर्स' हाल ही में रिलीज हुई है। हालिया रिलीज इस फिल्म में वे जॉन अब्राहम के साथ थीं और वे इसे सफल मान बैठी हैं!
जेनेलिया का कहना है कि 'जाने तू या जाने ना' और 'फोर्स' की सफलता से मुझे लगता है कि अब मैं अपने दम पर भी फिल्में चला सकती हूं। वैसे उधर जॉन सोच रहे हैं कि 'फोर्स' उनकी वजह से चली है और बॉक्स ऑफिस के आंकड़े 'फोर्स' को लेकर कुछ और ही कहानी कह रहे हैं...! अब किसकी बात को सच मानें और किसकी झूठ! खैर...।
'फोर्स' के बाद अब जेनेलिया जल्द ही रितेश देशमुख के साथ 'तेरे नाल लव हो गया' में दिखाई देंगी। 'रील लाइफ' की ये जोड़ी 'रियल लाइफ' में भी पिछले आठ सालों से रिलेशनशिप में है और दोनों के परिवार वाले उनकी शादी के लिए राजी हो गए हैं।
सुनने में आया है कि जेनेलिया और रितेश दो बार शादी करेंगे। एक बार महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाजों से और एक बार क्रिश्चियन पद्धति से। फरवरी 2012 में दोनों विवाह करेंगे।
हम फिर फिल्म की तरफ लौटते हैं, 'तेरे नाल लव हो गया' एक मजेदार लव स्टोरी बताई जा रही है। जेनेलिया कहती हैं कि मेरी पहली फिल्म 'तुझे मेरी कसम' थी और इसमें मैंने रितेश के साथ काम किया था (यह रितेश देशमुख की भी पहली फिल्म थी)। उनके साथ काम करने का अनुभव बड़ा मजेदार रहा।
मुझे अब तक याद है कि जैसे ही शॉट कंपलीट होता, हम जल्दी से उसे देखने के लिए मॉनीटर की तरफ भागते। इतने सालों में हमने लगभग बराबर काम किया और एक्टिंग के करियर में साथ-साथ आगे बढ़े हैं, यह वाकई रोचक अनुभव रहा है।
जेनेलिया की लाइफ में पैसा और शोहरत बहुत ज्यादा अहमियत नहीं रखते हैं। वे कहती हैं, 'दरअसल मुझे अपने काम से प्यार है, मुझे एक्टिंग करना अच्छा लगता है। जब कोई मेरे काम की प्रशंसा करता है, तो मुझे खुशी होती है। मुझे पता है कि बतौर एक्टर मुझे महत्वाकांक्षी होना चाहिए लेकिन मैं नहीं हूं। मैं अपने काम से बहुत खुश हूं।
जेनेलिया बताती हैं कि बहुत से लोग मुझे अक्सर कहते हैं कि मैं सुर्खियों में नहीं रहती हूं, मुझे इसके लिए कुछ करना चाहिए, लेकिन मैं नहीं जानती कि इसके लिए क्या करना चाहिए। बकौल जेनेलिया, जब आप कुछ और बनने की कोशिश करते हैं तो अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हैं, लेकिन मैं बेवजह मन में असुरक्षा का भाव नहीं रखती। मैं जैसी हूं वैसी ही रहती हूं।
जेनेलिया बॉलीवुड के साथ ही तमिल और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में भी सक्रिय हैं। उनका कहना है कि मुझे जो भी फिल्म अच्छी लगती है, मैं वही करती हूं। मैं यह नहीं देखती हूं कि ये नॉर्थ की है या साउथ की। जेनेलिया फरमाती हैं कि अब मैं उस दौर में आ चुकी हूँ कि अपनी खुशी के लिए काम करूँ!
काम से जब भी जेनेलिया फ्री होती हैं तो वे सिर्फ आराम करना पसंद करती हैं। वैसे अब वे धीरे-धीरे पढ़ने की आदत भी डाल रही हैं। साथ ही वे कंट्री म्यूजिक सुनने की शौकीन हैं।
जेनेलिया अपने बारे में फिल्मी मैग्जीनों और अखबारों में छपी खबरों को लेकर सिर नहीं खपाती हैं। उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर की गई गॉसिप को भी वे ज्यादा तवज्जो नहीं देती हैं और न ही मीडिया पर अपना गुस्सा उतारती हैं। लेकिन जब कोई ऐसी मनगढ़ंत बातें लिख दे जिससे उन पर गलत असर पड़ता हो, तो उन्हें यह बड़ा बुरा लगता है। आखिर 'बबली गर्ल' को भी बुरा लग सकता है...।