शूजित सरकार ने की आई वांट टू टॉक में अभिषेक बच्चन के अभिनय की सराहना, बोले- हर सीन पर हंसा, हर दिन खुश हुआ
फिल्म में अभिषेक ने अर्जुन सिंह का किरदार निभाया है, जो एक गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। यह फिल्म बाप-बेटी के रिश्ते पर आधारित है, जहां अर्जुन एक ऐसी बीमारी से जूझ रहा है, जो अंदरूनी लड़ाई के साथ उसकी जिंदगी को पूरी तरह से बदल देती है।
शूजीत ने बताया कि अभिषेक के अभिनय ने कैसे इस कहानी को एक नई गहराई दी। शूटिंग के दौरान की एक खास बातचीत का ज़िक्र करते हुए शूजीत ने कहा, अर्जुन सिंह के किरदार में रहते हुए अभिषेक ने मुझसे कहा, 'अब मैं कैंसर से शादी कर चुका हूं, तो इसे अपने साथ लेकर ही चलना होगा।' यह एक लाइन किरदार की यात्रा के सार को समाहित करता है - स्वीकार करना, मजबूती दिखाना और अपने अनिवार्य भाग्य के साथ जीना।
निर्देशक ने अभिषेक की इस भूमिका को बेहद खास बताया। उन्होंने कहा, अभिषेक ने जिस तरह इस किरदार में जान डाली, उसने मुझे हर दिन आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उनकी मुस्कान और इस किरदार की चुनौतियों को देखने का तरीका बेहद सशक्त था। मैं हर सीन पर हंसा और हर दिन खुश हुआ, क्योंकि उन्होंने अर्जुन को बहुत खूबसूरती से जीवंत किया।
शूजीत ने इस फिल्म को सिर्फ एक बीमारी की कहानी नहीं, बल्कि मुश्किलों के बीच भी ज़िंदगी को खुलकर जीने की प्रेरणा बताया। अभिषेक का यह किरदार इंसानी जज़्बे और जीवन के संघर्षों में भी ताकत खोजने की मिसाल पेश करता है।