विक्रांत मैसी की हालिया रिलीज फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' एक बहुत ही संवेदनशील मुद्दे को उठाती है, जिसका निर्माण और रिलीज़ एक बड़ा जोखिम था। लेकिन मेकर्स ने यह साहसी कदम उठाया और दर्शकों ने उनका पूरा समर्थन किया। यह फिल्म साल 2002 में हुए गोधरा कांड पर आधारित है।
बॉक्स ऑफिस पर भी इसका असर दिखाई दे रहा है, क्योंकि फिल्म ने पहले दिन 1.69 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन अपने नाम की है। एक मजबूत शुरुआत के साथ, द साबरमती रिपोर्ट एक मध्यम बजट वाली फिल्म के तौर पर बेहतरीन कलेक्शन कर रही है।
दिवाली के दौरान दो बड़ी फिल्मों से मुकाबला करने के बावजूद, विक्रांत मैसी ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी सफलता साबित की है। यह तो बस शुरुआत है, और आने वाले दिनों में यह असरदार कहानी देशभर में और चर्चाओं का कारण बनेगी।
बालाजी मोशन पिक्चर्स, बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड का एक डिविजन और विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा प्रेजेंट, 'द साबरमती रिपोर्ट' में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं, जो धीरज सरना द्वारा डायरेक्टेड और शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा प्रोड्यूस है, जिसे दुनिया भर में ज़ी स्टूडियोज द्वारा रिलीज किया जा चुका है।