'बी टाउन' में पिछले कुछ सालों से विदेशी बालाओं का इंडिया आकर हीरोइन या फिर आयटम गर्ल बनने का सिलसिला चल रहा है। कैटरीना कैफ, बारबरा मोरी, गिजेल मोंटेरियो, जैकलीन फर्नांडीस, याना गुप्ता बाहर के देशों से आईं और अब यहां सफलतापूर्वक काम कर रही है।
अभिनेत्रियों के साथ ही अब मायानगरी में बाहर से अभिनेता भी आने लगे हैं। हाल ही में रिलीज 'रॉकस्टार' में नर्गिस फखरी के पति का रोल ब्राजील से आए मौफीद अब्दलअजीज ने किया है। पुर्तगाली माँ और अरब पिता की संतान मौफीद बतौर मॉडल कई विज्ञापनों में काम कर चुके हैं तथा विश्व भर के फैशन शोज में मॉडलिंग भी कर चुके हैं। अब वे एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं।
'रॉकस्टार' की रिलीज से पहले मौफीद को मीडिया से छुपाकर रखा गया था और रिलीज के ठीक एक दिन पहले ही मीडिया में उनके नाम की चर्चा शुरू हुई। मौफीद कहते हैं कि दरअसल मैं फिल्म का सरप्राइज पैकेज था। यह सब कुछ पहले से प्लान किया गया था, इसलिए मेरे बारे में मीडिया में ज्यादा खबरें प्रचारित नहीं की गई थीं।
'रॉकस्टार' में मौफीद की एंट्री कुछ इस तरह हुई कि फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म में देखा था। उस डॉक्यूमेंट्री में वे लीड रोल में थे। इस फिल्म के लिए कास्टिंग डायरेक्टर ने मौफीद को ऑडिशन के लिए बुलाया।
ऑडिशन में उन्हें हिन्दी में भी कुछ डायलॉग बोलने को दिए गए। मौफीद पिछले चार सालों से मुंबई में रह रहे हैं, सो इसका उन्हें फायदा हुआ। जैसे-तैसे करके उन्होंने हिन्दी के डायलॉग भी बोल दिए और अंततः फिल्म के लिए रोल उन्हें मिल गया। हालाँकि बाद में उन्होंने सही डिक्शन और डायलॉग के लिए कुछ वर्कशॉप भी अटैंड की।
मौफीद बताते हैं कि इम्तियाज अली के साथ मेरे काम का अनुभव बहुत अच्छा रहा। शूट से पहले ही हम डायलॉग की रिहर्सल कर लेते थे। फिल्म में बिना तैयारी के कोई सीन शूट नहीं किया गया। इस फिल्म में रणबीर कपूर और नर्गिस के साथ काम करके मौफीद बड़े खुश हैं।
वे कहते हैं कि पहली ही फिल्म में इम्तियाज और रणबीर जैसे बड़े नामों के साथ काम करके मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूँ। वे उनके बारे में कही जा रही बातों को स्पष्ट करते हुए कहते हैं कि ऐसा कहा जा रहा है कि मुझे रणबीर से ईर्ष्या है जबकि यह बात बिल्कुल गलत है। बकौल मौफीद, रणबीर बड़े ही प्रोफेशनल ढंग से काम करते हैं, उनका सारा फोकस अपने काम पर ही होता है। सेट पर वे ज्यादा बातचीत नहीं करते थे लेकिन उनका सेंस ऑव ह्यूमर गजब का है।
नर्गिस फखरी के साथ काम करके भी मौफीद ने बहुत एन्जॉय किया। वे बताते हैं कि नर्गिस जैसी हैं, वैसी ही रहती हैं वे कोई शो ऑफ नहीं करतीं। साथ ही मौफीद उन दोनों की बहुत-सी कॉमन बातें भी गिनाते हैं जैसे- नर्गिस भी मॉडलिंग से एक्टिंग की फील्ड में आई हैं और मैं भी। उन्हें भी हिन्दी बोलने में थोड़ी प्रॉब्लम होती है और मुझे भी। हम दोनों के ही दोस्त पूरी दुनिया में हैं।
हाल-फिलहाल तो मौफीद के पास आगे के लिए कोई फिल्म नहीं है पर उनका डायरेक्टरों से मिलना और नई स्क्रिप्ट पढ़ने का काम जारी है। वे आगे भी बॉलीवुड में इसी तरह काम करना चाहते हैं। मौफीद अभी बॉलीवुड फिल्मों में लीड रोल करने का ख्वाब तो नहीं देख रहे हैं पर वे अच्छे सपोर्टिंग रोल की तलाश में हैं। उम्मीद है कैटरीना कैफ की तरह मौफीद की रजा भी पूरी होगी...।