एक समय सारे फिल्मी पोस्टर हाथ से ही बनाए जाते थे। यूँ तो हॉलीवुड में भी आरंभिक दौर में हाथ से पेंट किए गए पोस्टर ही फिल्म के प्रचार में काम आते थे लेकिन फिर जल्द ही वहाँ फोटोग्राफ आधारित पोस्टर बनने शुरू हो गए थे। फिर कम्प्यूटर का चलन आने से पोस्टरों की शक्ल-सूरत और उन्हें बनाने का तरीका सभी बदल गया।
PR |
PR |
- विश्वास गोयल