तमिल सीख रहे हैं अभय देओल

अभय देओल अपने खानदान के अन्य हीरो के मुकाबले अलग तरह की‍ फिल्में करते हैं। लीक से हटकर बनने वाली फिल्म उन्हें सदा ही आकर्षित करती है और इसी तरह की फिल्मों में वे नजर आते हैं।

इन दिनों अभय ने कुछ उम्दा फिल्में साइन की है, जिसमें से एक दिबाकर बैनर्जी की है। फिल्म का नाम तो तय नहीं हुआ है, लेकिन यह एक थ्रिलर फिल्म है। अभय इसमें एक तमिल लड़के की भूमिका निभा रहे हैं।

अभय को कुछ तमिल भाषा में लिखे संवाद भी इस फिल्म के लिए बोलने पड़ेंगे। साथ ही जिस तरह तमिल भाषी हिंदी बोलता है उसी तरह के अभय को भी बोलना पड़ेगा। अभय ने अपनी भूमिका में वास्तविकता का पुट देने के लिए तमिल सीखने का निश्चय किया और इन दिनों वे तमिल सीखने में लगे हुए हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें