पलक ने बताया, “हम अक्सर लड़ते थे। एक दिन बहस के दौरान उसने कहा, तुम बहुत पागल हो, मैं जा रहा हूं। उसे घर लौटने के लिए बस लेनी होती थी, जबकि मुझे कार लेने आती थी।”
बात यहीं खत्म नहीं हुई। पलक ने बताया, “मैंने चौथे पीरियड से ही सोच रखा था कि क्या क्या बोलना है। मैं उसके बैग को पकड़ती रही और हर बार उसे खींच कर रोकती रही। मैंने पूरे 200 बार उसे रोका होगा जब तक मेरा हर एक डायलॉग खत्म नहीं हो गया।” नतीजा? लड़के ने बस मिस कर दी और उसे पूरी रात स्कूल में गुजारनी पड़ी।