अभिनेत्री और डांसर रिचा चड्ढा को उनके गैर-परंपरागत अभिनय और जबर्दस्त परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। चाहे 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में नगमा खातून की भूमिका हो या 'राम-लीला' की रसीला, रिचा चड्ढा ने हमेशा ही भीड़ से हटकर अभिनय किया है।
अपनी आगामी फिल्म 'तमंचे' में रिचा, निखिल द्विवेदी के साथ कुछ हॉट सीन्स में नज़र आने वाली हैं। रिचा का मानना है कि अब वे अपनी सीरियस इमेज से बाहर निकलना चाहती हैं और दर्शकों के सामने कुछ नया भी प्रस्तुत करना चाहती हैं।
PR
जिन दर्शकों ने रिचा की फिल्में देखी हैं, वे यह जान जाएंगे कि यह रिचा का अब तक का सबसे हॉट अवतार है।
PR
फैशन टीवी फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत की जा रही 'तमंचे' का प्रोडक्शन सूर्यवीर सिंह भुल्लर ने किया है। फिल्म में निखिल द्विवेदी और रिचा चड्ढा मुख्य भूमिकाओं में हैं। 'तमंचे' 19 सितंबर को रिलीज़ होने जा रही है।