असिन को जल्दी नहीं है

IFM
असिन की जगह कोई और अभिनेत्री होती तो ‘ग‍जनी’ जैसी सुपरहिट फिल्म के बाद ढेर सारी फिल्म साइन कर खूब धन कमा लेती, लेकिन असिन की सोच इस मामले में अलग है।

असिन सोच-समझकर और धीमे चलने पर विश्वास करती हैं। वे उन्हीं चुनिंदा फिल्मों को साइन करना चाहती हैं, जिनमें उनका रोल महत्वपूर्ण हो। साथ ही दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी वे अभिनय करती रहेंगी।

‘दिल्ली 6’ जैसी कई महत्वपूर्ण फिल्में असिन ने ठुकरा दी थीं। असिन के इस कदम की यह कहकर आलोचना की गई थी कि उन्हें इस बात की समझ नहीं है कि किस फिल्म में काम किया जाए और किसे ठुकराया जाए परंतु असिन अपने कदम को सही मानती हैं।

‘लंदन ड्रीम्स’ में जहाँ वे सलमान खान और अजय देवगन के साथ दिखाई देंगी, वहीं वे डिज्नी की फिल्म ’19वाँ स्टेप’ भी कर रही हैं। इस फिल्म में असिन के साथ कमल हासन और जापानी सुपर स्टार तदानोबू असानो हैं।

असिन का कहना है कि डिज्नी प्रोडक्शन की फिल्म होने की वजह से ज्यादातर लोगों को गलतफहमी है कि यह एनिमेशन फिल्म है, जबकि ऐसा नहीं है। इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन है, जिसके लिए असिन खूब मेहनत कर रही हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें