इमरान खान को उनकी फिल्म ‘मातरु की बिजली का मंडोला’ के निर्देशक विशाल भारद्वाज ने रॉयल एनफील्ड- 500 सीसी गिफ्ट में दी है जिसकी मार्केट प्राइस दो लाख रुपये है। ऐसा विशाल ने इसलिए किया है ताकि इमरान अपनी ड्राइविंग को निखार सके क्योंकि फिल्म में उन पर बाइक चलाते हुए कई शॉट्स लिए जाएंगे।
WD
इमरान पिछले कई दिनों से अपनी फिल्म ‘एक मैं और एक तू’ के प्रमोशन में व्यस्त थे। इधर विशाल चाहते थे कि वे बाइक चलाकर प्रेक्टिस करें। आखिर में विशाल को यह आइडिया सूझ गया कि क्यों न इमरान को बाइक गिफ्ट कर दी जाए। इस बहाने वे कम से कम बाइक चलाने की प्रेक्टिस कर लेंगे।
वैसे तो इमरान बाइक चलाना जानते हैं, लेकिन परफेक्शन और आत्मविश्वास की कमी झलकती है। जबकि फिल्म का किरदार कुछ ऐसा है कि बाइक चलाते समय ये कमियां झलकनी नहीं चाहिए। इसलिए विशाल चाहते हैं कि इन शॉट्स को फिल्माने के पहले इमरान अपनी इन कमजोरियों पर काबू पा लें। आने वाले दिनों में मुंबई की सड़कों पर इमरान रॉयल एनफील्ड दौड़ाते नजर आ सकते हैं।