ईशा ने लिया ब्रेक

PR
लगातार परिश्रम करने के बाद ब्रेक की सभी को जरूरत पड़ती है। ईशा कोप्पिकर को भी लगा कि लगातार कई दिनों तक काम करने के बाद एक ब्रेक जरूरी है और उन्होंने ले लिया।

पिछले कई दिनों से ईशा बेहद व्यस्त थीं और अब उनकी छ: फिल्में आगामी दिनों में प्रदर्शित होने जा रही हैं। ज्यादातर फिल्मों में ईशा ने प्रमुख भूमिका निभाई है।

ईशा को सबसे ज्यादा उत्सुकता रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘शबरी’ को लेकर है, जिसमें उन्होंने लेडी डॉन की भूमिका निभाई है। अपनी भूमिका को वास्तविक बनाने के लिए ईशा ने कई दिनों तक बालों में कंघी नहीं की और न ही मेकअप किया ताकि वे ग्लैमरविहीन लगें।

ईशा का मानना है कि उनकी बॉलीवुड में पहचान बन गई है और वे अपने ‍करियर में उस दौर में पहुँच गई हैं जहाँ पर वे अपने मनमुताबिक फिल्मों में काम करें।

वेबदुनिया पर पढ़ें