हर नायिका फिल्मों में अपनी वापसी के लिए बेचैन रहती हैं, लेकिन श्रीदेवी अब तक अपनी वापसी नहीं कर पाई हैं। ऐसा नहीं है कि उन्हें फिल्मों के प्रस्ताव नहीं मिल रहे हैं।
कई निर्माताओं ने श्रीदेवी को अपनी फिल्मों की कहानी सुनाई, लेकिन उन्होंने सभी की फिल्में ठुकरा दीं। पिछले दिनों यश चोपड़ा ने अपनी फिल्म का प्रस्ताव श्रीदेवी के पास भेजा।
इस फिल्म को यश चोपड़ा ही निर्देशित करेंगे और इसमें श्रीदेवी के नायक अमिताभ बच्चन को लेने की बात कही गई। इतना उम्दा प्रस्ताव भी श्रीदेवी ने ठुकरा दिया। खबर है कि बोनी कपूर चाहते हैं कि श्रीदेवी उनके द्वारा बनाई गई फिल्म के द्वारा वापसी करें, लेकिन अब तक बोनी एक भी ढंग की कहानी नहीं चुन पाए हैं।
अब ये मत कहिएगा कि बोनी खुद श्रीदेवी की वापसी नहीं चाहते हैं, इसलिए उन्होंने श्रीदेवी के लिए अब तक फिल्म नहीं बनाई।