करीना-रणवीर दिखेंगे भंसाली की रामलीला में

IFM
संजय लीला भंसाली बतौर डायरेक्टर अपनी अगली फिल्म शुरू करने जा रहे हैं। फिल्म का नाम है रामलीला। इस फिल्म की खास बात यह है कि इसमें रणवीर सिंह और करीना कपूर की फ्रेश जोड़ी देखने को मिलेगी।

करीना ने अपने लंबे करियर में बॉलीवुड के कई टॉप डायरेक्टर्स के साथ काम किया है। अब इस सूची में संजय लीला भंसाली शामिल होने जा रहे हैं। करीना का कहना है कि हर कलाकार भंसाली के साथ काम करना चाहता है और वे भी इसलिए बेहद खुश हैं।

रणवीर सिंह की भी करीना काफी तारीफ कर चुकी हैं और दोनों पहली साथ काम करेंगे। फिलहाल करीना ‘हीरोइन’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म की शूटिंग खत्म होते ही वे रामलीला की शूटिंग शुरू करेंगी।

रामलीला के बारे में कहा जा रहा है कि यह शेक्सपीयर के ‘रोमियो एंड जूलियट’ पर आधारित है। इस फिल्म की शूटिंग गुजरात में की जाएगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें