दिलीप कुमार अस्पताल में भर्ती

हिंदी फिल्मों के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता कहे जाने वाले दिलीप कुमार को 25 सितंबर की रात नई दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया है।

कहा जा रहा था कि दिलीप साहब को आईसीयू में रखा गया है, लेकिन अस्पताल के प्रवक्ता के मुताबिक वे प्रायवेट रूम में भर्ती हैं। भर्ती होने के समय उन्हें तेज बुखार था। उन्हें इंफेक्शन की वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया था।

दिलीप साहब के प्रशंसकों को उम्मीद है कि वे जल्दी स्वस्थ होकर घर लौटेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें