दो अक्टूबर को अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘द्रोण’ प्रदर्शित होने जा रही है, जिसका सीधा मुकाबला इमरान खान और संजय दत्त की फिल्म ‘किडनैप’ से है। इस चुनौती से अभिषेक परिचित हैं, लेकिन उन्हें अपनी फिल्म पर पूरा भरोसा है।
‘द्रोण’ अभिषेक अभिनीत सबसे महँगी फिल्म है। अभिषेक को पूरा विश्वास है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रहेगी। अभिषेक के मुताबिक उनके दोस्त गोल्डी ने बहुत ही उम्दा फिल्म बनाई है और भारतीय दर्शकों ने अब तक ऐसी फिल्म नहीं देखी होगी।
इस फिल्म के उम्दा बनने का सारा श्रेय अभिषेक, गोल्डी को देते हैं। गोल्डी और अभिषेक इस फिल्म की सफलता के प्रति इतने आशान्वित हैं कि ‘द्रोण’ का सीक्वल बनाने की सोच रहे हैं। इसे आत्मविश्वास कहें या अतिआत्मविश्वास।