प्रियंका-असिन-दीपिका : टू स्टेट्स की दावेदार!

IFM
2 स्टेट्स एक बार फिर चर्चाओं में है। इमरान खान को मेल लीड के रूप में साइन किया जा चुका है, लेकिन फीमेल लीड को चुना जाना बाकी है। दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और असिन जैसी एक्ट्रेस इसकी दावेदार हैं।

फिलहाल अधिकृत रूप से कोई घोषणा नहीं की गई है, लेकिन इनमें से ही एक को चुना जाना है क्योंकि तीनों के फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला से अच्छे संबंध है और उसी का फायदा उठाकर ये तीनों इस चर्चित फिल्म का हिस्सा बनना चाहती हैं।

साउथ कनेक्शन
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने हमें बताया ‘टू स्टेट्स पंजाबी लड़के और दक्षिण भारतीय लड़की की प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म है। दक्षिण भारतीय लड़की के किरदार को बेहतरीन तरीके से दीपिका या असिन निभा सकती हैं क्योंकि दोनों दक्षिण भारत से हैं और वहां की परंपराओं, तौर-तरीकों से अच्छी तरह से वाकिफ हैं। असिन तो कई दक्षिण भारतीय फिल्मों का हिस्सा भी रह चुकी हैं। साथ ही साजिद के साथ वे ‘हाउसफुल 2’ भी कर चुकी हैं।‘

प्रियंका नहीं कम
इसी बात के आधार पर प्रियंका को खारिज करना ठीक नहीं होगा कि वे दक्षिण भारत से नहीं हैं। कलाकार तो वो होता है जो हर किरदार को अच्छे से निभाए। प्रियंका महाराष्ट्रीयन लड़की नहीं हैं, लेकिन उन्होंने अग्निपथ और कमीने में महाराष्ट्रीय लड़की का किरदार विश्वसनीयता के साथ निभाया। साथ ही साजिद के साथ उनकी भी अच्छी ट्यूनिंग है। मुझसे शादी करोगी और अंजाना अंजानी वे उनके बैनर के लिए कर चुकी हैं।

ये बॉलीवुड है
फिलहाल साजिद ने अपनी फिल्म के हीरो की घोषणा की है और हीरोइन के नाम पर चुप्पी साध रखी है। फिल्म से जुड़े सूत्र तो इन तीनों को ही दावेदार बता रहे हैं, लेकिन कौन जानता है कि कोई और इमरान की हीरोइन बन जाए। आखिर ये बॉलीवुड है, जहां कुछ भी हो सकता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें