फुर्सत में रिया!

IFM
रिया सेन जब गोल्फ के मैदान में, पार्टियों में, शो-रूम में लगातार दिखाई देने लगीं तो यह प्रश्न उठना स्वाभाविक था कि उन्हें इतनी फुर्सत कैसे मिल रही है?

आमतौर पर बॉलीवुड के कलाकार इतने व्यस्त होते हैं कि उन्हें किसी समारोह में बुलाने के लिए लाख कोशिश करना पड़ती है, तब जाकर उनके मुँह से ‘हाँ’ निकलता है।

इस बारे में जब पता लगाया तो मालूम हुआ कि रिया के हाथ में ज्यादा फिल्में नहीं हैं। उनकी कुछ फिल्में अटकी हुई हैं और कुछ में वे अपना काम लगभग पूरा कर चुकी हैं, इसलिए इन दिनों उनके पास ढेर सारा समय है।

रिया को डर सताने लगा कि कहीं वे बॉलीवुड से आउट न हो जाएँ, इसलिए अपने आपको चर्चा में बनाए रखने के लिए वे ज्यादातर पार्टियों में नजर आती हैं, ताकि निर्माता-निर्देशकों की नजर उन पर पड़े और काम मिलता रहे।

रिया से जब पूछा गया कि उनके पास इतनी कम फिल्में क्यों हैं, तो उन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ जवाब दिया कि आजकल वे केवल चुनिंदा भूमिकाएँ ही करना चाहती हैं और इस वजह से उन्होंने कई ऑफर्स ठुकरा दिए हैं।

मानना पड़ेगा रिया को, कितनी सफाई से उन्होंने इस बात को छिपा लिया कि अब उन्हें फिल्मों के प्रस्ताव कम मिल रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें