ब्लड मनी के लीक वीडियो में कुणाल-मिया का हॉट सीन

ब्लड मनी नामक फिल्म का वीडियो लीक हो गया है जिसमें कुणाल कपूर और मिया के बीच गरमा-गरम सीन है। शर्टलेस कुणाल और रेड बिकनी पहनी मिया उयेडा के बीच इंटिमेट सीन इसमें देखने को मिलता है। कुणाल का यह अब तक हॉटेस्ट सीन माना जा रहा है।

कुणाल का नाम चर्चा में सिर्फ सोहा अली खान से नजदीकियों के कारण चर्चा में रहता है। फिल्मों में अब तक वे अपने पैर ठीक से जमा नहीं पाए हैं। बॉलीवुड में ये भी चर्चा है कि ब्लड मनी का यह वीडियो जानबूझ का लीक किया गया है ताकि फिल्म को चर्चा मिले।

30 मार्च को रिलीज होने वाली इस फिल्म का निर्देशन विशाल म्हाडकर ने किया है और विशेष फिल्म्स तथा वॉयकॉम 18 ने मिलकर इसे प्रोड्यूस किया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें