मधुर का प्रशंसनीय फैसला

PR
‘ट्रेफिक सिग्नल’ फिल्म के निर्देशन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले मधुर भंडारकर ने फैसला किया है कि वे इनाम में मिली गई राशि को विदर्भ के उन किसानों को देंगे जिन्होंने हाल ही में आत्महत्या की है। इन किसानों ने गरीबी की वजह से यह कदम उठाया था और यह खबर जानकर मधुर को बेहद दु:ख पहुँचा।

2 सितंबर को भारत की ‍राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल दिल्ली के एक समारोह में मधुर को सम्मानित करेंगी। सम्मान के साथ-साथ उन्हें ढाई लाख रुपए भी जाएँगे।

किसानों की मदद करने का मधुर का फैसला प्रशंसनीय है।

वेबदुनिया पर पढ़ें