शादी के लिए 21 तो पीने के लिए 25 क्यों? इमरान का सवाल!
बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान को महाराष्ट्र राज्य के उस फैसले पर आपत्ति है जिसके मुताबिक शराब पीने के लिए कम से कम 25 वर्ष की उम्र निर्धारित की जा रही है। इमरान का कहना है जब वोट डालने के लिए 18 वर्ष और शादी करने के लिए 21 वर्ष की उम्र पर्याप्त मानी जाती है जो आदमी ड्रिंक करे या ना करे इसके लिए 25 वर्ष की उम्र बहुत ज्यादा है।
PR
इमरान से जुड़े एक सूत्र का कहना है ‘इमरान को लगता है कि यह कानून एक मजाक है। वे शराब पीने का समर्थन नहीं कर रहे हैं और वे भी यदाकदा ही ड्रिंक करते हैं, लेकिन उनका मानना है कि 25 वर्ष की उम्र बहुत ज्यादा है।‘
इमरान कहते हैं ‘अपनी आजादी के मुताबिक जीने के लिए 25 वर्ष की उम्र तक इंतजार करना बहुत ज्यादा है। भारत का युवा इतना गैर जिम्मेदार नहीं है जितना कि कानून मानता है।‘