श्रद्धा कपूर ने मारा चाकू, बन गईं बकरा (वीडियो)

PR

फिल्म के सेट पर तनाव को कम करने के लिए हल्का-फुल्का मजाक करना आम बात है, लेकिन 'एक विलेन' के सेट पर श्रद्धा कपूर के साथ किया गया मजाक इतना ज्यादा हो गया कि श्रद्धा के डर के मारे जान ही निकल गई। सूत्रों के मुताबिक श्रद्धा को सीन में एक आदमी को चाकू मारना था। श्रद्धा ने वैसा चाकू मारा। स्टंटमैन को खून निकलने लगा और वह कराहने लगा। सभी दौड़ के उसके पास गए और उसे लेकर अस्पताल की ओर भागे। श्रद्धा यह सब देख घबरा गईं। वे अपनी वैनिटी वैन में बैठ गईं और असिस्टेंट डायरेक्टर से पूछने लगी कि माजरा क्या है। उन्हें बताया गया कि किसी ने नकली चाकू को बदलकर असली चाकू रख दिया है और स्टंटमैन घायल हो गया। यह सुन श्रद्धा बेहद घबरा गई। इसके पहले की उनकी हालत खराब हो, उन्हें बताया गया कि सब कुछ ठीक है और सभी ने मिलकर उन्हें बकरा बनाया है। तब जाकर श्रद्धा की जान में जान आई।

वेबदुनिया पर पढ़ें