सनी देओल को सरदार के किरदार में बेहद पसंद किया जाता है। बॉर्डर, गदर और यमला पगला दीवाना की सफलता इस बात का सबूत है। वे ‘जो बोले सो निहाल’ में भी पगड़ी पहने नजर आए थे। अब वे अनिल शर्मा की आगामी फिल्म ‘सिंह साहब द ग्रेट’ में एक बार फिर सरदार के रूप में नजर आएंगे। फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
यही नहीं ‘यमला पगला दीवाना’ के सीक्वल की भी प्लानिंग चल रही है और इसमें भी सनी सरदार हैं। कहा जा रहा है कि सनी को लेकर राजकुमार संतोषी भी ‘फतेह सिंह’ नामक फिल्म प्लान कर रहे हैं। इसमें भी मुख्य किरदार सरदार का है। फिलहाल संतोषी और सनी के बातचीत चल रही है। यदि सब कुछ सही होता है तो घायल, घातक और दामिनी के बाद इस निर्देशक-अभिनेता जोड़ी की एक उम्दा फिल्म देखने को मिल सकती है।