इराक में शायद ही पहले कभी किसी बॉलीवुड की फिल्म की शूटिंग हुई हो। वर्षों तक यह देश युद्ध लड़ता रहा और सुरक्षा की दृष्टि से यह जगह सुरक्षित नहीं मानी गई, लेकिन कबीर खान ने पहल करते हुए अपनी नई फिल्म ‘एक था टाइगर’ की शूटिंग इराक में करने का फैसला लिया है। उन्हें ना केवल इराकी सरकार ने इजाजत दी है बल्कि सुरक्षा देने का वादा भी किया है।
WD
उत्साहित सलमान ‘एक था टाइगर’ का निर्माण यशराज फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है और इसमें सलमान खान और कैटरीना कैफ प्रमुख भूमिकाएँ निभा रहे हैं। सलमान भी इराक जाने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। गौरतलब है कि सलमान पहली बार यशराज फिल्म्स के साथ काम कर रहे हैं और कहा जा रहा है कि कैटरीना ही सलमान और यशराज के बीच की कड़ी हैं।
अफगानिस्तान और अमेरिका के बाद इराक कबीर खान इससे पहले काबुल एक्सप्रेस और न्यूयॉर्क जैसी फिल्में बना चुके हैं। काबुल एक्सप्रेस को उन्होंने अफगानिस्तान में फिल्माया था तो न्यूयॉर्क की शूटिंग अमेरिका में हुई थी। अब वे ‘एक था टाइगर’ का कुछ हिस्सा इराक में शूट करेंगे।