सलमान खान बनेंगे 'बजरंगी भाईजान'

IFM
'काबुल एक्‍सप्रेस', 'न्‍यूयॉर्क' और सलमान खान अभिनीत 'एक था टाइगर' के निर्देशक कबीर खान अपनी आगामी फिल्‍म 'बजरंगी भाईजान' लेकर आ रहे हैं। फिल्‍म में बॉलीवुड सुपरस्‍टार सलमान खान और करीना कपूर खान मुख्‍य भूमिकाओं में होंगे। फिल्‍म सलमान के बैनर 'सलमान खान वेंचर्स' के तले प्रस्‍तुत की जाएगी। फिल्‍म में सलमान 'बजरंगी भाईजान' की भूमिका निभाएंगे।

फिल्‍म के बारे में निर्देशक कबीर खान का कहना है कि फिल्‍म वर्तमान समय की पृष्‍ठभूमि पर आधारित है और एक इंसान की कहानी कहती है। फिल्‍म की शूटिंग नवंबर में शुरू होने जा रही है। देश के कई स्‍थानों पर इस फिल्‍म को शूट किया जाएगा और अगले साल ईद के दौरान इसे रिलीज़ किया जाएगा।

इस बात की पुष्‍टि के लिए निर्देशक कबीर खान ने ट्वीट किया, "सलमान खान द्वारा बजरंगी भाईजान की भूमिका करना बेहद खास है... इस बात को लेकर हम दोनों ही काफी उत्‍साहित हैं..."

आगे करीना को फिल्‍म का हिस्‍सा बताते हुए कबीर ने ट्वीट किया, "जी हां, बजरंगी भाईजान में करीना कपूर भी होंगी और यह फिल्‍म 2015 की ईद पर रिलीज़ की जाएगी"

सलमान और करीना की जोड़ी को अंतिम बार 'बॉडीगार्ड' में देखा गया था। सलमान की 'दबंग 2' में करीना ने एक आइटम नंबर 'फेविकोल से' भी किया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें