अब दर्शक केबल्स के सहारे की गई फाइट्स को पहचानने लगे हैं और पसंद नहीं करते, लिहाजा फाइट सीन में अब काफी बदलाव देखने को मिलने लगे हैं। सुल्तान में सलमान के भी फाइट सीन है जो एकदम रियल लगेंगे।
'सुल्तान' के ट्रेलर लांच पर सलमान ने बताया कि उनकी फिल्म में ज्यादातर फाइट रियल, बिना केबल्स के और सचमुच के पहलवानों के साथ है। फाइट सीन में जब सलमान ने सचमुच के पहलवानों को देखा तो हैरान रह गए।
'सुल्तान' के लिए सलमान ने कुश्ती और मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग ली। दो से तीन घंटे सुबह और तीन घंटे शाम को उन्हें ट्रेनिंग लेना होती थी और बचे समय में शूटिंग। सलमान के लिए यह थका देने वाला अनुभव था, लेकिन इस 50 वर्षीय अभिनेता ने पूरा जोर लगा दिया।