सलमान के शो ‘दस का दम’ में कई सेलिब्रिटिज़ अब तक नजर आ चुकी हैं। पन्द्रह अगस्त को प्रसारित होने वाले भाग में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण नजर आएँगे। इसी दिन दोनों की ‘बचना ऐ हसीनों’ भी प्रदर्शित होने जा रही है।
इस एपिसोड की शूटिंग के दौरान रणबीर को सलमान ने एक अनोखा उपहार दिया जिसे वे हमेशा याद रखेंगे। शो के अंत में सलमान ने अपने द्वारा बनाया गया रणबीर के दादा यानी कि राज कपूर का चित्र उन्हें भेंट किया।
इतना उम्दा उपहार पाकर रणबीर भावुक हो गए और उनकी आँखों में आँसू आ गए। खबर है कि रणबीर यह चित्र आरके स्टुडियो के ऑफिस में लगाएँगे। सलमान का भी जवाब नहीं।